पटना: बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election 2021) के 9वें चरण का मतदान 29 नंवबर को होगा. बिहार के 35 जिलों के 53 प्रखंड (53 Blocks of 35 Districts) में कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे. इस बार मतदान केंद्रों में नई टेक्नोलॉजी (New technology in polling stations) बायोमीट्रिक का इस्तेमाल होगा. इस तकनीक के सहारे दोबारा वोटिंग करने वालों की पहचान आसानी से हो सकेगी. नौवें चरण में विभिन्न पदों पर 97 हजार 8 सौ 78 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में मुर्दे ने जीता चुनाव, मरने के 20 दिन बाद बना 'पंच'
राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव धीरे-धीरे अंतिम पड़ाव में पहुंच रहा है. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 29 नवंबर की सुबह 7:00 बजे से बूथों पर पहुंचेंगे और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस बार निर्वाचन आयोग की तरफ से भी मतदान केंद्रों पर नयी टेक्नोलॉजी बायोमीट्रिक का प्रयोग करेंगे. इस नई तकनीक से दोबारा मतदान करने वाले मतदाताओं की पहचान की जाएगी और दो बार वोटिंग करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी.
नौवें चरण में 26831 पदों पर 97878 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. इन विभिन्न पदों में 11883 ग्राम पंचायत सदस्य पद. 871 मुखिया का पद, जबकि, 1196 पंचायत समिति सदस्य की सीट हैं. वहीं 871 ग्राम कचहरी सरपंच पद और पंच पद पर 11883 सीट निर्धारित हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Result: 22 साल की उम्र में मुखिया बनीं अंजनी, राम धनाव पंचायत से दर्ज की जीत