पटना:बिहार के राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में शादी-विवाह का सीजन चल रहा है. जिस कारण सोने-चांदी के रेट (Gold Silver Price In Bihar) में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सरकार के द्वारा पाबंदियों में ढील मिलने के कारण बाजार की रौनक फिर से लौट आई है. ग्राहक बाजारों में पहुंच कर आभूषण की खरीदारी करने में जुटे हुए हैं. सर्राफा कारोबारी शादी-विवाह के सीजन से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. शादी विवाह के सीजन में अधिकांश लोग सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी करते हैं. जिससे सर्राफा बाजार गुलजार रहता है.
शादी विवाह का सीजन होने के कारण सर्राफा बाजार में चहल-पहल देखने को मिल रही है. 9 फरवरी को पटना में 24 कैरेट सोना 49 हजार 230 रुपये प्रति 10 ग्राम है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46 हजार 400 रुपये प्रति 10 ग्राम है 24 कैरेट सोना शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनते हैं. पिछले कई दिनों से सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पटना में चांदी (Silver Price In Patna) 61 हजार दो सौ रुपये प्रति किलो है.
सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सोने और चांदी की रेट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कोरोना के कारण लगीं पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है. इसका असर भी बाजार पर देखने को मिल रहा है. दुकानें खुलने लगी हैं. शादी विवाह के कारण से सोने चांदी के आभूषण की डिमांड बढ़े हुए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुकानों में कोरोना गाइडलाइन का पालन भी सुनिश्चित किया गया है. दुकान पर पहुंच रहे ग्राहकों को भी मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है.