पटना: राज्य में इन दिनों सोने-चांदी (Gold And Silver Rate In Bihar) के आभूषण की खरीदारी जमकर हो रही है. इन दिनों शादी विवाह का सीजन चल रहा है और शादी विवाह के सीजन में सर्राफा बाजार और सोना व्यापारियों की व्यापार खूब फल-फूल रहा है. दो सालों से कोरोना महामारी के कारण सर्राफा बाजार की चमक फीकी पड़ गई थी लेकिन सर्राफा बाजार अपनी पुरानी तेवर में लौट आए हैं. यानी कि फिर से गुलजार हो गया है.
इसे भी पढ़ें:7th December Gold Price: पटना में सोने और चांदी की कीमत, जानें क्या है रेट
सोना व्यापारी ओमप्रकाश की माने, तो आज पटना में 24 कैरेट सोना की कीमत (Gold Price In Patna) 49,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का रेट है. चांदी का रेट (Silver Price In Patna) भी सामान्य दिनों की भांति है. चांदी कैरेट 61600 प्रति किलो है. शादी विवाह का सीजन चल रहा है और ऐसे में आज लगन भी है, तो सोने की कीमत में थोड़ी सी उछाल आई है. खरीदार जमकर खरीदारी कर रहे हैं. जिसका नतीजा है कि सर्राफा बाजार अमूमन दिनों से ज्यादा गुलजार नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें:पटना में सोने और चांदी की कीमत, जानें आज क्या है रेट
बता दें कि 14 तारीख से खरमास की शुरुआत हो रही है. खरमास में कोई भी नया सामान की खरीदारी नहीं होता है. यहां तक कि शादी विवाह भी 1 महीने के लिए ठप हो जाती है. ऐसे में खरमास महीने में सोने चांदी से निर्मित वस्तुओं की बिक्री कम होती है. ऐसे में सोना व्यापारियों की मानें तो उनका कहना है हर साल खरमास महीने में सर्राफा बाजार फीका पड़ जाता.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP