बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा की कार्यवाही का आज 9वां दिन, शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा - effect of Holi in Bihar assembly

पिछले तीन कार्य दिवस से प्रश्नकाल विधानसभा में शांतिपूर्वक चल रहा है. सदन के बाहर विपक्ष जरूर जमकर नारेबाजी कर रहा है और सदन के अंदर भी प्रश्नों के जवाब से असंतुष्ट होने पर विपक्ष अपनी नाराजगी जता रहा है. कुल मिलाकर विपक्ष का तेवर पहले जैसा आक्रमक नहीं है.

patna
विधानसभा

By

Published : Mar 5, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 12:03 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा की कार्यवाही का आज नौवां दिन है. आज शिक्षा विभाग के बजट पर आज चर्चा होगी. जबकि शिक्षकों की हड़ताल और अन्य मुद्दों पर विपक्ष सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. आज भी सरकार को घेरने की कोशिश विपक्ष की ओर से होगी. वहीं, होली का असर अब विधानसभा में भी दिखने लगा है. शुक्रवार के बाद होली की छुट्टी हो जाएगी.

कई विभागों के प्रश्नों का सरकार देगी जवाब
विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी । सबसे पहले प्रश्नकाल होगा और आज कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पीएचइडी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग के प्रश्न लाए जाएंगे जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे। प्रश्नकाल के बाद सदन चला तो शून्यकाल भी होगा और फिर ध्यानाकर्षण में भी सरकार का उत्तर होगा.

जानकारी देते संवाददाता

कई विभागों के बजट पर होगी चर्चा
वहीं, दूसरे हाफ में शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा होगी और चर्चा के बाद शिक्षा मंत्री सरकार की ओर से जवाब देंगे. शिक्षा विभाग के बजट के साथ सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और समाज कल्याण विभाग के बजट को भी सदन में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंःबहुजन क्रांति मोर्चा ने किया 26 मार्च को भारत बंद का ऐलान, एक अप्रैल को होगा NPR का बायकॉट

नारेबाजी के बावजूद विपक्ष अब आक्रमक नहीं
पिछले तीन कार्य दिवस से प्रश्नकाल विधानसभा में शांतिपूर्वक चल रहा है और प्रश्नों के उत्तर भी हो रहे हैं. सदन के बाहर विपक्ष जरूर जमकर नारेबाजी कर रहा है और सदन के अंदर भी बीच-बीच में प्रश्नों के जवाब से असंतुष्ट होने पर विपक्ष अपनी नाराजगी जता रहा है. कुल मिलाकर विपक्ष का तेवर पहले जैसा आक्रमक नहीं है. लेकिन सरकार को घेरने की कोशिश जरूर हो रही है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 12:03 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details