बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना की रोकथाम के लिए 9वीं बटालियन NDRF टीम ने चलाया जन जागरुकता अभियान - पटना में कोरोना

पटना के बिहटा में एनडीआरएफ की टीम ने कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान एनडीआरएफ के सदस्यों ने लोगों को इसकी जानकारी दी.

पटना बिहटा में कोरोना
पटना बिहटा में कोरोना

By

Published : Oct 12, 2020, 12:58 PM IST

पटना(बिहटा):बिहार में कोरोना के बीच विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं. इस क्रम में बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने जन जागरुकता अभियान शुरू किया. इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचाव संबंधित जानकारी दी गई.

जागरुकता अभियान के तहत 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिलान्तर्गत संग्रामपुर प्रखण्ड में टीम कमान्डर राजन कुमार के नेतृत्व में सुपौल जिलान्तर्गत गनपतगंज में टीम कमान्डर अरविन्द कुमार के नेतृत्व में और पटना जिलान्तर्गत बिहटा में टीम कमान्डर नितेश कुमार के नेतृत्व में कोविड-19 के विषय पर जागरूक किया. वे लोगों के बीच जाकर कार्यक्रम कर रहे हैं. वहीं झारखण्ड के रांची और देवघर में भी कोविड-19 की महत्वपूर्ण जानकारियों से स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया.

कमान्डेंट ने दी जानकारी
कमान्डेंट विजय सिन्हा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि जागरुकता कार्यक्रम के दौरान आमजन को मास्क का इस्तेमाल करने, हाथों की बार-बार धोने और व्यक्तिगत दूरी पालन करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है. इस प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम लगातार बिहार और झारखण्ड दोनों राज्यों के अलग-अलग क्षेत्रों में चलाया जाएंगे ताकि कोरोना वायरस महामारी को फैलने से जल्द-जल्द रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details