पटना: राजधानी से सटे बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफऔर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने संयुक्त रूप मॉक ड्रिल का आयोजन किया. यह गिद्धा, भोजपुर स्थित पेट्रोलियम प्लांट में रासायनिक और अग्नि दुर्घटना आपदा को लेकर किया गया. इसमें एनडीआरएफ और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ अग्निशमन सेवा, एचपीसीएल के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
कोरोना वायरस गाइडलाइन का रखा गया ध्यान
मॉक ड्रिल के दौरान गिद्दा, भोजपुर स्थित एचपीसीएल पेट्रोलियम प्लांट में गैस लीकेज दुर्घटना का दृश्य चित्रित किया गया था. प्रतिभागी एजेंसियों ने बेहतर समन्वय स्थापित कर इस आपदा से निपटने का कुशल अभ्यास किया. 9वीं बटालियन एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व श्री जय प्रकाश प्रसाद, सहायक कमान्डेंट ने किया. इस अभ्यास के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के पहलुओं का भी पूरा ध्यान रखा गया.