बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मनाई गई शहीद जगदेव प्रसाद की 98वीं जयंती, कुशवाहा समाज ने रखी राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग - National President of All India Kushwaha Mahasabha JP Balmer

मौके पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी बामर की ओर से साफ कहा गया है कि कुशवाहा समाज राजनीतिक हिस्सेदारी चाहता है, जो उसे हिस्सेदारी देगा वे उसका समर्थन करेंगे.

मनाई गई शहीद जगदेव प्रसाद की 98वीं जयंती
मनाई गई शहीद जगदेव प्रसाद की 98वीं जयंती

By

Published : Feb 2, 2020, 5:30 PM IST

पटना:रविवार को शहीद जगदेव प्रसाद की 98वीं जयंती के मौके पर राजधानी में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस क्रम में कुशवाहा महासभा की ओर से भी कार्यक्रम हुआ. चुनावी साल में है इसलिए सभी राजनीतिक दल और संगठन खूब जोर आजमाइश करने में लगे हुए हैं.

मौके पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी बामर की ओर से साफ कहा गया है कि कुशवाहा समाज राजनीतिक हिस्सेदारी चाहता है, जो उसे हिस्सेदारी देगा वे उसका समर्थन करेंगे. वहीं, कार्यक्रम में बैठे सरकार के मंत्री ने कुशवाहा समाज के नेतृत्व की मांग रखी.

मनाई गई शहीद जगदेव प्रसाद की 98वीं जयंती

'अति पिछड़े लोगों में कुशवाहा समाज का है खास दर्जा'
कार्यक्रम के दौरान अति पिछड़ा मंत्री विनोद सिंह कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा समाज अति पिछड़ों में बड़ी ताकत रखता है इसलिए सरकार को ध्यान देना चाहिए. विनोद सिंह ने कहा कि वे केंद्रीय नेतृत्व और राज्य के नेतृत्व से कुशवाहा समाज की हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग करते हैं.

ये भी पढ़ें: मांझी के दावे पर RJD का पलटवार- '5 सीट पर लड़ने जैसी नहीं है हालत, 85 तो दूर की बात'

आलोक मेहता और मंजू वर्मा ने भी लिया पक्ष
नीतीश कैबिनेट की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने भी कुशवाहा समाज की हिस्सेदारी बढ़ाने की बात की. उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज को एकजुट होना चाहिए. वहीं, राजद नेता और पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि जगदेव बाबू का नारा था 100 में 90 शोषित है, 90 भाग हमारा है. इसका मतलब सिर्फ कुशवाहा समाज से ही नहीं था. तमाम पिछड़ों को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए.

बता दें कि इस कार्यक्रम में भाजपा कोटे से मंत्री विनोद सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और आरजेडी के महासचिव आलोक मेहता एक साथ नजर आए. सभी ने संयुक्त रूप से मंच साझा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details