पटना: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस दौरान बिहार के 18 नगर निकायों में सोमवार को हुई काउंसलिंग में सोशल साइंस (Social Science) के 99 पदों में से 98 पर शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. वहीं अन्य विषयों के लिए 4 अगस्त को नगर निकायों में काउंसलिंग होनी है. जबकि 5 अगस्त को कक्षा 1 से 5 तक के अभ्यर्थियों के लिए नगर निकायों में काउंसलिंग होनी है.
इसे भी पढ़ें:शिक्षा विभाग और संघ आमने-सामने, महज 11000 शिक्षकों ने अब तक अपलोड किया सर्टिफिकेट
बिहार में 9,0762 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के छठे चरण की प्रक्रिया में काउंसलिंग हो रही है. पहले चरण में जुलाई में करीब 25,000 पदों के लिए काउंसलिंग की गई थी. जिनमें 15,000 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया गया. दूसरे चरण में 2 अगस्त से 13 अगस्त तक करीब 65,000 पदों पर नियोजन के लिए काउंसलिंग शुरू की गई है.