बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लू के कहर से अब तक 96 लोगों की मौत, बढ़ रही हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या - पटना

औरंगाबाद में लू लगने की वजह से लगभग 50 लोग असमय काल के गाल में समा गए हैं. मरीजो की संख्या बढ़ रही है.

अस्पताल में मरीज

By

Published : Jun 17, 2019, 9:35 AM IST

पटनाःसूबे के कई जिलों में बरपा लू के कहर से अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार से जारी हीट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. औरंगाबाद, गया, नवादा और भागलपुर में लू का कहर लगातार जारी है. लू से अब तक औरंगाबाद में 50, गया में 30, नवादा में 12, भागलपुर में 2 और मोतिहारी में भी 2 की मौत हुई है.

अस्पताल में मरीज

30 से 40 मरीज सदर अस्पताल में भर्ती
औरंगाबाद में लू लगने की वजह से मौत का सिलसिला जो शुरू हुआ वह अभी भी जारी है. लगभग 50 लोग असमय काल के गाल में समा गए. लगभग 30 से 40 मरीज अभी भी सदर अस्पताल में भर्ती हैं. इस सिलसिले में डॉक्टर रवि रंजन ने बताया कि जो भी मरीज सदर अस्पताल में पहुंच रहे हैं, उनको तेज बुखार की शिकायत है. उनका मानना है कि यह बिल्कुल हीट स्ट्रोक का मामला है. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद का टेंपरेचर लगातार बढ़ रहा है, जो भी मरीज तेज बुखार और बेहोशी हालत में आ रहे हैं वो बिल्कुल हीट स्ट्रोक का मामला है.

सभी मामले हीट स्ट्रोक के
वहीं, मोतिहारी में लू की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई, जो अपने खेत में काम कर रहे थे इसी दोरान वह बेहोश हो गए. परिजनों के जरिए पीएचसी ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. वहीं चोरमा पंचायत के नयका टोला के रहने वाले बिजली साह की मौत भी हीट स्ट्रोक से हुई है. घर के बाहर दातून से मुंह धोते समय बेहोश हुए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. भागलपुर में भी भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. यहां सन्हौला और शाहकुंड इलाके में 2 की मौत हुई है.

बयान देते डॉक्टर

जारी रहेगा मौसम का कहर
मालूम हो बिहार में इन दिनों झुलसने वाली गर्मी पड़ रही है. राजधानी पटना के साथ-साथ तमाम जिलों में भी गर्मी से लोग बेहाल हैं. यहां दिन के साथ-साथ रात में भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को दिन के तापमान ने पिछले 3 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया था. जबकि औरंगाबाद का पारा 45 के पार था. मौसम विभाग के अनुसार अभी ये सिलसिला जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details