बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी में कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया तेज, करीब 95 फीसदी लोग ले चुके हैं पहला डोज - second wave of corona

सरकार की कोशिश और जनप्रतिनिधियों की मदद से राजधानी में तेजी से कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का काम चल रहा है. अब तक यहां करीब 95 फीसदी लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है, जबकि 60 प्रतिशत लोग टीके का दूसरा डोज ले चुके हैं.

corona vaccine
corona vaccine

By

Published : Aug 2, 2021, 5:50 PM IST

पटना: कोरोना को अगर हराना है तो वैक्सीन (Corona Vaccine) की एक मात्र सहारा है. यही वजह है कि सरकार लगातार वैक्सीन पर र दे रही है. केंद्र के सहयोग से बिहार में टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. राज्य सरकार प्रदेश में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हर वार्ड में टीकाकरण की प्रक्रिया चला रही है. सरकार की इस पहल को लेकर नगर निगम के स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार लोगों को टीका दिलवाने में लगे हुए हैं. जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने नजर आने लगा है.

ये भी पढ़ें-Corona Vaccination: बढ़ानी होगी रफ्तार, यही हाल रहा तो सबको टीका लगाने में लग जाएंगे 2 साल

राजधानी में कोरोना टीकाकरण को लेकर बिहार सरकार नगर निगम के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद ले रही है. लगातार हर वार्ड में कोरोना सेंटर के माध्यम से लोगों को टीका दिया जा रहा है. राजधानी की वार्ड संख्या 38 स्थित साहित्य सम्मेलन भवन में भी बिहार सरकार द्वारा वैक्सीन को लेकर सेंटर खोला गया है. यहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से लोगों को टीका दिया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

साहित्य सम्मेलन भवन टीका लेने पहुंच रहे लोग सरकार की इस पहल से खासा उत्साहित हैं. टीका लेने आए लोगों की मानें तो उन्हें बहुत आसानी से कोरोना का टीका लग जा रहा है. लोग कहते हैं कि टीका सभी को लेना चाहिए, क्योंकि इसके जरिए ही हम इस महामारी को मात दे सकते हैं. वो ये भी कहते हैं कि लोगों को वैक्सीन को लेकर किसी तरह की गलतफहमी नहीं रखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- सदन में बोले मंगल पांडे- हमने ठाना है, 50 सालों की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था से बिहार को निकालेंगे बाहर

वहीं, सरकार के इस अभियान को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि आशीष सिन्हा बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जो भी टीका हमें उपलब्ध कराया जा रहा है, उन टीके को सही लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. वे कहते हैं कि लोगों का टीकाकरण करवाया जा रहा है. पूरे शहर में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगभग 95% लोगों को दिया जा चुका है. जबकि दूसरा डोज लगभग 60% से अधिक लोग ले चुके हैं.

आपको बताएं कि केंद्र सरकार की मदद से बिहार सरकार राज्य में कोविड-19 का टीकाकरण कराने में लगी हुई है. सरकार ने एक निर्धारित समय तय किया है. 6 माह में 6 करोड लोगों को पूरे राज्य में टीका दे देना है. सरकार के इस अभियान में तेजी आए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना वैक्सीन वाहन भी चला रही है. साथ में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद भी लेने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details