पटनाः वैश्विक महामारी कोरोना का अभी अंत भी नहीं हुआ और इसके नए स्वरूप स्ट्रेन का प्रसार शुरू हो गया है. यह संक्रमण कोरोना वायरस के मुकाबले 70 फीसदी तेजी से बढ़ रहा है. डॉक्टर इस बात से चिंतित हैं. ये चिंता और भी बढ़ जाती है जब अकेले पटना में ब्रिटेन से आए 95 लोग लापता हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम 95 ऐसे लोगों की तलाश कर रही है, जिन्होंने अपना सैंपल जांच के लिए दिया ही नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि देश में अबतक ब्रिटेन से लौटे 239 लोगों की तलाश की सैंपल लेने के लिए की जा रही है.
हालांकि राहत की बात ये है कि पटना सिटी में ब्रिटेन से आए 9 लोगों की पहचान कर ली गई है. अभी तक की सभी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग ने भी इस रिपोर्ट आने के बाद राहत की सांस ली है, लेकिन जो लोग अभी तक नहीं मिले हैं, उनको लेकर विभाग की चिंता भी बढ़ी हुई है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी पदाधिकारियों और सिविल सर्जन को लोगों के नाम और मोबाइल नंबर की सूची भेज दी है.