बिहार

bihar

ETV Bharat / state

INTER EXAM: परीक्षा के दूसरे दिन 94 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित - second day of intermediate examination

इटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन 3 परीक्षार्थियों को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. बांका जिले में एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया.  वहीं, खगड़िया जिले में 2 परीक्षार्थियों को दूसरे के बदले परीक्षा देने के आरोप में पकड़ा गया. परीक्षा के दूसरे दिन कुल 94 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में सस्पेंड किया गया.

इंटरमीडिएट परीक्षा
इंटरमीडिएट परीक्षा

By

Published : Feb 4, 2020, 10:28 PM IST

पटना:इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को पूरे बिहार में से 94 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में सस्पेंड किया गया. बता दें कि प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के केमिस्ट्री विषय की परीक्षा थी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के राजनीतिक शास्त्र और वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी.

कदाचार पर हो रही कठोर कार्रवाई
इटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन 3 परीक्षार्थियों को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. बांका जिले में एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया. वहीं, खगड़िया जिले में 2 परीक्षार्थियों को दूसरे के बदले परीक्षा देने के आरोप में पकड़ा गया. परीक्षा के दूसरे दिन कुल 94 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में सस्पेंड हुए. जिनमें सबसे अधिक मधेपुरा में 18 परीक्षार्थियों को कदाचार के लिए निष्कासित किया गया.

इंटर परीक्षार्थी

बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए कई कड़े प्रवधान किए हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन भी कठोर कार्रवाई कर रही है.

बुधवार को प्रथम पाली में बायोलॉजी की परीक्षा
परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के बायोलॉजी विषय की परीक्षा है. वहीं, दूसरी पाली में कला संकाय के अर्थशास्त्र विषय और वोकेशनल कोर्स में फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विभिन्न जिलों में निष्कासित हुए परीक्षार्थियों की संख्या
पटना 5, नालंदा 5, रोहतास 9, नवादा 4, औरंगाबाद 7, अरवल 4, सीतामढ़ी 2, मोतिहारी 1, शिवहर 1, सारण 5, सिवान 9, दरभंगा 1, मधुबनी 8, समस्तीपुर 2, सहरसा 2, सुपौल 4, मधेपुरा 18, भागलपुर 1, मुंगेर 1, खगड़िया 2, बेगूसराय 1 और शेखपुरा 2 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details