पटना:बिहार में कोरोनाके मामले थमते नहीं रहे हैं. रोजाना संक्रमण के नए मामलों की संख्या काफी अधिक रह रही है. अभी ये देखा जा रहा है कि जिस दिन जांच की संख्या कम रह रही है, संक्रमण के नए मामले की संख्या में भी कमी देखी जा रही है लेकिन जांच के आंकड़े बढ़ते ही संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी भी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 23000 सैंपल की जांच में 93 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 812 हो गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले कोरोना के 136 नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर 799
पटना में 386 एक्टिव मरीज:पटना जिले में बीते 24 घंटे में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 386 हो गई है. इसके अलावा गया में 70, खगड़िया में 54, भागलपुर में 52, पूर्णिया में 48 और पश्चिमी चंपारण में 23 एक्टिव मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 30 कोरोना मरीज एडमिट हैं, जिनमें पटना में एडमिट मरीजों की संख्या 14 है.
कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी: पटना के प्रख्यात सीजी सीएम डॉ दिवाकर तेजस्वी बताते हैं कि इस बार का संक्रमण ओमीक्रॉन के सव वैरीअंट XBB.1.16 के कारण फैल रहा है और यह अधिक संक्रामक है लेकिन इसकी गंभीरता कम है. वह कहते हैं कि यह नया वैरिएंंट ऐसा है कि इससे संक्रमित व्यक्ति 18 से 20 लोगों को एक बार में संक्रमित कर सकता है. यह वैरीअंट भले ही अधिक घातक नहीं है लेकिन जो लोग कोमोरबिडिटी से जूझ रहे हैं, उनके लिए घातक हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि लोग सावधानी बरतें और भीड़भाड़ वाले इलाके में चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें. कोरोना से संंबंधित जो नियम है, उनका गंभीरता से पालन करें. जैसे कि हैंड हाइजीन और सैनिटाइजेशन. कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है लेकिन जागरूक रहने की आवश्यकता है.