पटना: लंबे समय से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी न होने के कारण राज्य को डॉक्टरों की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही थी, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने 900 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी है. इससे मरीजों के इलाज में तेजी आएगी.
कोरोना काल: स्वास्थ्य विभाग ने लंबे अर्से बाद की 900 डॉक्टरों की नियुक्ति - डॉक्टरों की हुई नियुक्ति
पटना में लंबे इंतजार के बाद एक अच्छी खबर सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में 900 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी है. इन डॉक्टरों की नियुक्ति अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए की गई है, जिससे मरीजों के इलाज में काफी सुविधा मिलेगी.
इलाज में मिलेगी सुविधा
सभी डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए तकनीकी सेवा चयन आयोग ने स्वास्थ विभाग के अनुशंसा से की थी. इन डॉक्टरों की काउंसलिंग भी समाप्त हुए तकरीबन एक महीने से अधिक हो चुके थे. इनकी तैनाती से कोरोना संकट के समय में मरीजों के इलाज में काफी सुविधा होगी. इनकी तैनाती से कोरोना संकट के समय में मरीजों के इलाज में काफी सुविधा होगी.
900 डॉक्टरों की नियुक्ति
बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार इकाई विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग लगातार कर रही थी. नियुक्ति होने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों में फिजीशियन 109, एनेस्थीसिया के 119, स्त्री रोग विशेषज्ञ 180, शिशु रोग विशेषज्ञ 165, जनरल सर्जरी के 148, हड्डी रोग विशेषज्ञ 88, पैथोलॉजी के 14, ईएनटी के 34, नेत्र रोग के 22, रेडियोलॉजी के 25, मनोचिकित्सक के 4 और माइक्रोबायोलॉजी के 3 डॉक्टर शामिल हैं.