बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज से BPSC की 66वीं मुख्य परीक्षा, शामिल होंगे 9 हजार परीक्षार्थी

बीपीएससी (BPSC) की 66वीं मुख्य परीक्षा में आज करीब 9 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. 29-31 जुलाई तक होने वाली मुख्य परीक्षा पटना में 9 केंद्रों पर होगी. पढ़ें पूरी खबर...

BPSC
BPSC

By

Published : Jul 29, 2021, 8:28 AM IST

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षापटना (Patna) के 9 केंद्रों पर होगी. 29 जुलाई से 31 जुलाई तक होने वाली मुख्य परीक्षा में करीब 9 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा पहले 4 जून से 8 जून के बीच होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें:BPSC 64th Final Result: बच्चे की परवरिश और परिवार की देखरेख करते हुए अर्चना ने क्लियर की परीक्षा, ये है इनकी कहानी

आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा में 8997 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा तीन विषयों की होगी. इनमें एक अनिवार्य विषय है जो 300 अंकों का होगा. जबकि दो अन्य पेपर हिंदी और सामान्य अध्ययन के होंगे.

ये भी पढ़ें:लिस्ट में अपना नाम देखा तो काजल की आखों में आ गए आंसू , कहा- माता पिता के विश्वास का है यह फल

बिहार लोक सेवा आयोग ने 29, 30 और 31 जुलाई को होने वाली मुख्य परीक्षा को लेकर वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है. जिन अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन में फोटो और सिग्नेचर स्पष्ट नहीं हैं, वे किसी राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित दो रंगीन फोटो अपनी एक आइडेंटिटी प्रूफ के साथ एक स्वघोषणा पत्र परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक को 29 जुलाई को सौंपेंगे.

गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए 691 पदों पर बहाली होनी है. जुलाई महीने में मुख्य परीक्षा का आयोजन हो रहा है. अक्टूबर तक मुख्य परीक्षा का रिजल्ट और दिसंबर तक इंटरव्यू का रिजल्ट अर्थात फाइनल रिजल्ट जारी होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details