बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बिहार में अब तक कोरोना से 9 पुलिसकर्मियों की मौत - बिहार में कोरोना बेकाबू

बिहार में कोरोना से 9 पुलिसकर्मियों की अब तक जान जा चुकी है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी अधिकारियों और जवानों का टीकाकरण कराया जा रहा है.

बिहार में कोरना से 9 पुलिसकर्मियों ने गंवाई जान
बिहार में कोरना से 9 पुलिसकर्मियों ने गंवाई जान

By

Published : May 1, 2021, 12:56 PM IST

पटना: पूरे बिहार सहित राजधानी पटना में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मी भी कोरोना से अछूते नहीं हैं. पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार कोरोना से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 946 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-पटना: ट्रक से 50 क्विटंल महुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस

9 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत
9 पुलिसकर्मियों की अब तक कोरोना से जान जा चुकी है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों का टीकाकरण कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-शिवहर: कोरोना गाइडलाइन नहीं मानने वालों पर प्रशासन सख्त, 41 वाहनों से वसूले 1,25,600 रुपये

ड्यूटी के दौरान हो रहे हैं संक्रमित
राज्य सरकार के निर्देश के बाद कोरोना गाइडलाइन प्रोटोकॉल को पुलिस पालन कराने में जुटी है. तो वहीं 1 अप्रैल से अब तक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 70 लोगों पर FIR कर 105 लोगों को अरेस्ट किया गया है. वहीं पुलिस के द्वारा नियमों के उल्लंघन मामले में कुल 148033 वाहनों को जब्त किया गया है और उनसे फाइन के रूप में 3,89,72,792 रुपये वसूले गये हैं.

बिहार पुलिस के द्वारा बिना मास्क पहने लोगों से भी फाइन वसूला जा रहा है. पुलिस मुख्यालय के आंकड़े के अनुसार 1 अप्रैल से अब तक कुल 1,14,192 लोगों से फाइन के रूप में है 57,09600 रुपये वसूले गये है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए कोरोना गाइडलाइंस प्रोटोकॉल को सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मी बखूबी अपना कर्तव्य समझकर निभा रहे हैं. ऐसे में पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details