पटना:बिहार में कोरोना का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि बिहार में जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. उसके मद्देनजर बिहार में कोविड -19 के रोकथाम के लिए कुछ अहम कदम उठाए जाए. ऐसे में अभियान विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के साथ दैनिक कार्यो के निर्वाहन को लेकर 9 पुलिस अधिकारियों की तत्काल प्रतिनियुक्त की गई है.
कोविड-19 पर कंट्रोल के लिए 9 पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति - रंजन कुमार
कोरोना वायरस को लेकर पुलिस मुख्यालय ने 9 पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिया है. बिहार में जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. उसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
इनकी हुई प्रतिनियुक्त
बता दें कि रंजन कुमार को पुलिस उपाधीक्षक बक्सर मुख्यालय, द्वारिका पाल पुलिस उपाधीक्षक अरवल मुख्यालय, सुनील कुमार शर्मा पुलिस उपाधीक्षक अररिया मुख्यालय, मुरली मनोहर मांझी पुलिस उपाधीक्षक जहानाबाद मुख्यालय, अमन कुमार पुलिस उपाधीक्षक सुपौल मुख्यालय,राज किशोर सिंह पुलिस उपाधीक्षक वैशाली मुख्यालय, मुकूल कुमार रंजन पुलिस उपाधीक्षक मुंगेर मुख्यालय, मो. शिब्ली नुमानी पुलिस उपाधीक्षक हिलसा नालंदा मुख्यालय, निशित प्रिया पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मंझौल बेगूसराय में पदस्थापित किया गया है.
विधि व्यवस्था की सौंपी जिम्मेदारी
कुल मिलाकर बात करें तो बिहार में लगातार चल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर कुल 9 पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने कोविड -19 के रोकथाम के साथ-साथ विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के कार्यो के निर्वाहन की जिम्मेदारी इन अधिकारियों को दी है.