पटना:मोकामा पुलिस ने 9 जमातियों को जांच के लिए पटना भेजा है. इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. सबको सरकारी एम्बुलेंस से पटना भेजा गया. मोकामा पुलिस को सूचना मिली थी कि तबलीगी जमात से जुड़े 9 लोग मोकामा में भी हैं. जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया था. हालांकि दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से इन जमातियों का कोई वास्ता नहीं है.
तबलीगी जमात के 9 लोगों को जांच के लिए मोकामा के क्वॉरंटाइन सेंटर से भेजा गया पटना
फिलहाल पुलिस दूसरे जमातियों के बारे में भी छानबीन कर रही है. क्वॉरंटीन कराए गए जमातियों से जानकारी लेकर जमात या मरकज में शामिल हुए दूसरे लोगों के बारे में भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
मोकामा में किया गदया था क्वारंटीन
मोकामा थाना क्षेत्र के फारसी मोहल्ला से 6 और हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर से 3 लोगों को खोज कर क्वॉरंटीन किया गया था. मोकामा नगर परिषद टाउन हॉल में बने क्वारंटीन सेंटर में इन जमातियों को क्वॉरेंटाइन कराया गया था. हालांकि अब तक दिल्ली निजामुद्दीन मरकज वाली जमात से इनके जुड़ाव की पुष्टि नहीं हुई है.
फिलहाल पुलिस दूसरे जमातियों के बारे में भी छानबीन कर रही है. क्वॉरंटीन कराए गए जमातियों से जानकारी लेकर जमात या मरकज में शामिल हुए दूसरे लोगों के बारे में भी पुलिस पूछताछ कर रही है.