बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की मौत, एक घायल - आहर में डूबने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत

घटना में 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है. वहीं एक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. रोहतास जिले के अलग-अलग इलाके में पानी में डूबने से एक किशोर सहित 2 बच्चों की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया.

Bihar
Bihar

By

Published : Sep 11, 2020, 5:04 PM IST

पटनाःबिहार के अलग-अलग जिलों में हुए हादसें में9 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक घायल हो गया. इस घटना में 6 लोगों की डूबने से मौत हो गई, तो वहीं 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई.

पानी में डूबने से 3 की मौत
पहली घटना रोहतास जिले की है. जहां अलग-अलग इलाके में पानी में डूबने से एक किशोर सहित 2 बच्चों की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें पूरी रिपोर्ट

विवाहिता की जहर देकर हत्या
दूसरी घटना नालंदा जिले गोकुलपुर थाना क्षेत्र और चंडी थाना क्षेत्र की है. जहां तिसकुरवा गांव में एक विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी गई. घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं भेड़िया गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने स्कूटी सवार दो युवक को ठोकर मार दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

आहर में डूबने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत
तीसरी घटना नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र की है. जहां आहर में डूबने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. वहीं सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान मेसकौर थाना क्षेत्र के ढोढरा गांव के राजकुमार प्रसाद यादव के पुत्र 12 वर्षीय रवि कुमार के रूप में कई गई है.

स्नान करने के दौरान डूबने से एक की मौत
चौथी घटना सारण जिले के बनियापुर सोहई गाजन गांव की है. जहां तालाब में स्नान करने के दौरान 2 किशोरी की डूबने से मौत हो गई. वहीं पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के पटना औरंगाबाद एनएच-139 मुख्य मार्ग के महाबलीपुर गांव के पास अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने पीछे से बाइक में टक्कर मारकर फरार हो गया. टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने गम्भीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

पेश है खास रिपोर्ट

युवक की मौत
वहीं नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाथ बाबा घाट पर गंगा में स्नान करने गया एक युवक डूब गया. बताया जा रहा है कि वह गंगा में स्नान कर रहा था कि इसी बीच ज्यादा गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण वह डूब गया. घाट पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने के लिए प्रयास किया. लेकिन उसे बचा नहीं पाए. पुलिस के अनुसार युवक की अभी पहचान भी नहीं की जा सकी है.

अज्ञात महिला का शव बरामद
वहीं बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव के पास सड़क किनारे एक 30-32 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया. नावानगर थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का शव एक बोरे में बन्द पाया गया है. ऐसा लग रहा है कि गला घोंटकर महिला की हत्या की गई है. शव देखने से लगता है कि हत्या 4-5 घंटे पहले ही की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details