पटना:पटना एम्स में सोमवार को पांच लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि 21 नये कोरोना मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमे सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ें:बेतिया: कोरोना संक्रमण से 25 शिक्षकों की मौत, सिर्फ मई महीने में 22 शिक्षकों ने तोड़ा दम
एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक एम्स में मुन्ना चक के 58 वर्षीय मनोज कुमार, गर्दनीबाग की 45 वर्षीय उषा देवी, उत्तर प्रदेश के 73 वर्षीय बृजभूषण सिंह वघेल, हारून नगर के 84 वर्षीय शमीम अहमद और कंकड़बाग की 67 वर्षीय शकुंतला देवी की मौत कोरोना से हो गयी है.
बेगूसराय, नांलदा, पूर्णिया, वैशाली, बारहेता, सारण, मधुबनी सहित अन्य जिलों के 12 नए मरीजों का इलाज फिलहाल पटना एम्स में जारी है. इसके अलावा एम्स में 4 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, सोमवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 212 मरीजों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:कैमूर में 'ब्लैक फंगस' के एक और मरीज की पुष्टि, 1 की हो चुकी है मौत
रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक में बिहार में 24 घंटे में 4002 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 40,691 हो गई है.