पटनाः शनिवार को एम्स में कोरोना के 29 नए मरीजों को भर्ती कराया गया. वहीं, इलाज के बाद 15 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. इस दौरान 9 संक्रमितों की मौत भी हुई है.
ये भी पढ़ेंः बोले मंत्री आर के सिंह- डॉक्टर से मारपीट करने वाले जाएंगे जेल, वहां भी होगी पिटाई
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक 'शनिवार को 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं आइसोलेशन वार्ड में 29 नए मरीजों को भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है.'
डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में इलाज करा रहे मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं. शनिवार को 15 संक्रमितों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एम्स में फिलहाल 266 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.