बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: 9 महीने बाद बिहार में एक दिन में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 100 से कम, 20 जिलों में कोई केस नहीं - bihar corona update

बिहार में कोरोना कमजोर पड़ रहा है. 24 घंटे की रिपोर्ट बड़ी राहत देने वाली है. पटना में सोमवार को मात्र 39 नए मामले आए हैं, जबकि बिहार में संक्रमण का कुल मामला सामने आया है.

bihar
bihar

By

Published : Jan 25, 2021, 9:04 PM IST

पटना:प्रदेश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है और ऐसे में प्रदेश के लिए राहत की एक और बड़ी खबर यह है कि सोमवार के दिन प्रदेश में कोरोना के 82 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें राजधानी पटना में 39 मामले सामने आए हैं और प्रदेश के 20 जिलों में एक भी नए मामले नहीं आए हैं, जबकि 7 जिले में सिर्फ 1-1 नए मामले सामने आए हैं.

9 महीने से अधिक समय के बाद प्रदेश में नए मामले की संख्या 100 से कम रही है. इससे पहले 20 अप्रैल को कोरोना के नए मामलों की संख्या 100 से कम रही थी और इस दिन 94 नए मामले सामने आए थे. पटना के पीएमसीएच में वर्तमान समय में कोरोना के 8 एक्टिव मरीज एडमिट हैं.

स्वास्थ्य विभाग का पोस्टर

ये भी पढ़ें:PMCH में COVIN पोर्टल की दिक्कत हुई दूर, शनिवार को शत प्रतिशत हुआ वैक्सीनेशन

बिहार में अब तक 256008 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं और अब करोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत प्रदेश में 98.50% हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में चार कोरोना मरीजों की मौत हुई है और अब यह मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1483 हो गया है. वर्तमान समय में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2265 है.

जांच करते डॉक्टर

कोरोना वैक्सीनेशन अपडेट
सोमवार के दिन प्रदेश के 261 सेंटरों पर वैक्सीनेशन कार्य चला, जिसमें 12075 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोनाका टीका लगा. सोमवार के दिन 23281 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन 51.9 फ़ीसदी स्वास्थ्य कर्मी ही सोमवार के दिन के वैक्सीनेशन कार्य में शामिल हुए.

कोरोना वैक्सीन

ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.59 लाख के पार, अब तक 1483 लोगों की मौत

बता दें कि कि सोमवार के दिन पटना के पीएमसीएच, आईजीआईएमएस और पारस हॉस्पिटल में दो-दो वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए. ताकि स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य जल्द पूरा किया जा सके. प्रदेश में अब तक 88207 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लग चुका है, जिसमें 85919 स्वास्थ्य कर्मियों को कोवीशिल्ड वैक्सीन का टीका लगा है और 2288 स्वास्थ्य कर्मियों को कोवैक्सीन का टीका लगा है. वैक्सीनेशन के एडवर्स इफेक्ट की अब तक 72 शिकायतें मिली हैं. हालांकि, यह सभी माइल्ड इफेक्ट है और घबराने की बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details