बिहार

bihar

ETV Bharat / state

9 नेताओं को BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता, रामेश्वर चौरसिया का नाम भी शामिल - bihar election

बागी नेताओं के तेवर को देखते हुए भाजपा ने भी कड़ा रुख अख्तियार किया है. एनडीए प्रत्याशियों के खिलाफ भाजपा के जिन नेताओं ने नामांकन किया था. उनके खिलाफ पार्टी ने कड़ी कार्रवाई की है और 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

BJP in bihar
BJP in bihar

By

Published : Oct 12, 2020, 10:22 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने 9 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. पार्टी से निकाले गए नेताओं में राजेंद्र सिंह से लेकर रामेश्वर चौरसिया जैसे कद्दावर नेता का नाम शामिल है.

6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित
बीजेपी की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक पार्टी ने राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, डॉ. उषा विद्यार्थी, रवींद्र यादव, श्वेता सिंह, इंदु कश्यप, अनिल कुमार, मृणाल शेखर और अजय प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पत्र में कहा गया है कि ये सभी लोग एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पार्टी और एनडीए की छवि धूमिल हो रही है. लिहाजा इन सभी को पार्टी से निकाल दिया गया है.

निष्कासित किए गए उम्मीदवारों की सूची

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के हवाले से पत्र जारी हुई है, जिसमें नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है, भाजपा ने बागी नेताओं से निपटने के लिए कड़ाई से पेश आने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details