बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए साल में बिहार के DGP एसके सिंघल समेत ये 9 IPS अधिकारी होंगे रिटायर, देखें लिस्ट - ईटीवी भारत बिहार न्यूजॉ

साल 2022 में बिहार के डीजीपी समेत 9 आईपीएस अधिकारी रिटायर होने वाले हैं. इनमें आईजी-डीआईजी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार डीजीपी एसके सिंघल होंगे रिटायर
बिहार डीजीपी एसके सिंघल होंगे रिटायर

By

Published : Jan 1, 2022, 2:25 PM IST

पटनाःनए साल की शुरुआत हो चुकी है. इस साल 2022 में बिहार पुलिस के 9 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सेवानिर्वित (9 IPS Officers OF Bihar Retirement This Year) होंगे. बिहार के वर्तमान डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (Bihar DGP SK Singhal) इसी वर्ष दिसंबर के अंत में सेवानिर्वित होने वाले हैं. डीजीपी के अलावे कई आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारी भी इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- शराब खोजने में व्यस्त है पुलिस, बिहार में इसलिए बढ़ रहे अपराध? पूर्व IPS के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं डीजीपी

1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर संजीव कुमार सिंघल 19 दिसंबर 2022 को सेवानिर्वित होंगे. वे 19 दिसंबर 2020 को डीजीपी बने थे. जिसके बाद उनका कार्यकाल 2 वर्षों के लिए बढ़ाया गया था. इनके अलावा आईजी ट्रेनिंग विजय कुमार वर्मा 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

हाल ही में प्रमोशन प्राप्त किये आईपीएस अधिकारी प्रांतोष कुमार दास जो कि आईजी बने हैं, वे भी 21 जनवरी 2022 को रिटायर हो रहे हैं. आईजी जितेंद्र मिश्र 28 फरवरी 2022 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. डीआईजी रत्न मणि संजीव 21 जुलाई 2022 को सेवानिवृत्त होंगे.

इसे भी पढ़ें- बिहार पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल, जानें किन-किन केस में लगे 'दाग'

डीआईजी सारण रेंज रविंद्र कुमार 31 मई 2022 को रिटायर हो रहे हैं. डीआईजी उमाशंकर प्रसाद 21 जनवरी 2022 को सेवानिर्वित हो रहे हैं. डीआईजी दिलीप कुमार मिश्रा की सेवा निवृति की तारीख 31 अगस्त 2022 है. वहीं, डीआईजी सिविल डिफेंस अमजद अली 31 अक्टूबर 2022 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details