बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : आग लगने की घटना में झुलसकर 9 बच्चों की मौत - six children died in Araria

बिहार के भागलपुर और अररिया से एक बहुत ही दर्दनाक खबर आई है. यहां 9 बच्चों की आग में झुलस कर उन सभी की मौत हो गई. देखें पूरी रिपोर्ट

झुलस कर बच्चों की मौत
झुलस कर बच्चों की मौत

By

Published : Mar 30, 2021, 9:28 PM IST

पटना:बिहार के भागलपुर और अररिया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आग लगने की घटना में नौ मासूम बच्चों की जान चली गई. भागलपुर में आग लगने की घटना में जहां तीन बच्चों की मौत हुई है, वहीं अररिया जिले में छह और बच्चों की आग की चपेट में आने से जान चली गई.

भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक घर में आग लग जाने की घटना से एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. जब यह घटना घटी तब पूरा परिवार एक साथ ही सोया हुआ था. आसपास के लोग काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब हुए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: भागलपुर में आग से झुलसकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

"सोमवार की रात अठनियां गांव निवासी लालमुनी मंडल अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर में सोए हुए थे, कि अचानक घर में आग लग गई. इस घटना में घर में सोए प्रिया कुमारी, आषीष कुमार और नैना कुमारी की झुलसकर मौत हो गई जबकि लालमुनी मंडल और उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए हैं.'' - संतोष कुमार, कहलगांव के भूमि सुधार उपसमाहर्ता

अररिया: छह बच्चों की आग से झुलसने से मौत

इधर, अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक झोंपड़ीनुमा घर में खेल रहे छह बच्चों की आग से झुलसने से मौत हो गई. मृतकों की उम्र 2 से 5 साल बताई जा रही है.

देखें रिपोर्ट

भुट्टा पका रहे बच्चों की झुलसकर मौत
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कवैया गांव में मंगलवार को करीब 12 बजे दिन में गांव के छह बच्चे झोंपड़ीनुमा घर में खेल रहे थे और आग जलाकर गेहूं की बाली सेंक कर खा रहे थे. यहीं पर मवेशियों का सूखा चारा रखा हुआ था.

इसी दौरान आग की एक चिंगारी से सूखे चारे में आग लग गई और सभी मासूम बच्चे इसी आग में घिर गए. बच्चे कुछ समझ पाते तब तक इन्हें आग ने अपनी चपेट में ले लिया और इनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस क्रम में बच्चों की चीख सुनकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

''मृतकों की पहचान अफसर (5), गुलनाज (2), दिलाबर (4), बरकस (3), अली हसन (4) और खुशनेहा (3) के रूप में हुई है.'' - एजाज हफीज, थाना प्रभारी, पलासी

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें: बिहार : अररिया में छह मासूम बच्चों की आग में झुलस कर मौत

यह भी पढ़ें: जमुई: फोक्सा गांव में दो घर में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details