पटना: चुनाव के मद्देनजर बिहार प्रशासनिक महकमें में फेर बदल किया गया हैं. 26 एसडीपीओं के तबादला के साथ 9 एपीओ का भी तबादला किया गया है. बिहार अभियोजन सेवा के विभिन्न कोठियों के 35 अधिकारियों का तबादला अलग-अलग जिलों में कर दिया गया है.
बिहार: प्रशासनिक महकमें में फेर बदल, 26 एसडीपीओ सहित 9 एपीओ का तबादला - बिहार सरकार
गृह विभाग की ओर से जारी नई अधिसूचना के मुताबिक सरकार ने 26 एसडीपीओ का तबादला कर दिया है. इसके अलावा सरकार ने 9 एपीओ का भी तबादला किया है.
गृह विभाग की ओर से तबादले को लेकर अधिसूचना जारी किया गया है, जिसमे प्रभुनाथ सिंह सहायक निदेशक अभियोजन निदेशालय पटना बनाये गए है. सुभाष कुमार को जिला अभियोजन कार्यालय अररिया में तबादला किया गया है. वीरेंद्र कुमार सिंह को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना में तबादला किया गया है. धर्मेंद्र कुमार मिश्र, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना और सुधाकर प्रसाद सिंह को अनुमंडल अभियोजन कार्यालय सोनपुर भेजा गया हैं.
कई अधिकारियों का हुआ तबादला
बता दें कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो और विशेष निगरानी इकाई में लंबे समय से अभियोजन अधिकारियों की मांग की जा रही थी. गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सभी को तत्काल नई तैनाती पर योगदान देने के आदेश दिए गए हैं. इन अधिकारियों को जुलाई माह का वेतन नई तैनाती वाली जगह से ही होना है.