पटना:कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 6 महीने से सभी स्कूल बंद हैं. इस दैरान कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन किया जा रहा हैं. ऐसे में अब लंबे अंतराल के बाद सोमवार से स्कूलें खुल रही हैं. अनलॉक के नए नियम के तहत स्कूलों में रेगुलर कक्षाएं नहीं आयोजित की जाएंगी. इस दौरान 9-12वीं तक के बच्चों के लिए स्पेशल क्लासेज अलग-अलग समय पर चलाई जाएंगी.
डाउट क्लासेस का संचालन
पटना के डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बुझाने ने बताया कि स्कूल आकर बच्चे अपने टीचर से सलाह ले सकते हैं. इसके साथ ही स्कूल में सिर्फ डाउट क्लासेस आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जो भी बच्चे स्कूल आकर डाउट क्लासेज में सम्मिलित होना चाहते हैं, उन्हें अपने अभिभावकों से स्कूल जाने को लेकर अनुमति लिखित में लेनी होगी. इसे स्कूल गेट पर गार्ड चेक करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस:-
- स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा.
- सबके पास सैनिटाइजर होना अनिवार्य होगा.
- फेस कवर और मास्क सबके लिए अनिवार्य.
- सबके लिए एक निश्चित अंतराल में साबुन से हाथ धोना जरूरी होगा.
- छींकते, खांसते समय मुंह व नाक को टिशू से कवर करना होगा.
- कैंपस में कहीं भी थूकना पूरी तरह वर्जित होगा.
- आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करना होगा.
इसी के साथ ही, लगातार स्वास्थ्य को मॉनिटर करते रहना होगा. किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर सूचित करना होगा.
क्या होंगे नए नियम:-
- कंटेनमेंट जोन से बाहर के स्कूलों को खुलने की अनुमती.
- कंटेनमेंट जोन के किसी भी व्यक्ति को स्कूल जाने की अनुमती नहीं.
- कैंपस में गतिविधि वाले एरिया को रोज सैनिटाइज करना होगा.
- स्कूलों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक.
- स्कूल में सभी को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
- स्टाफ रूम, रिसेप्शन पर में फिजिकल डिस्टेंसिंग फॉलो करना होगा.
- स्कूलों में असेंबली, स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर रोक.
- स्कूलों में एसी का तापमान 24-30 डिग्री के बीच होगा.