पटना:जिला प्रशासन ने मतदाताओं को निर्भीक होकर अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करने और प्रेरित करने के लिए मास्क के विशालतम प्रतिकृति का निर्माण किया गया है. डीएम कुमार रवि ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 850 वर्ग फीट का बनाया गया मास्क, वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा - पटना में 850 फीट का मास्क
पटना में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने 850 वर्ग फीट में मास्क बनाया है. इस दौरान 3 छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया.
छात्रों को किया गया पुरस्कृत
डीएम ने बताया कि पहले चरण के चुनाव को लेकर पटना जिला प्रशासन जिले के सभी मतदाताओं को कोविड-19 के दौरान सुरक्षित मतदान करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया है. डीएम ने इस कार्यक्रम के दौरान पटना के 8 कॉलेज के 3 छात्रों को पूर्व में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पुरस्कृत भी किया गया है.
सभी बूथों पर सुरक्षात्मक उपाय
इस पूरे कार्यक्रम के बाद डीएम कुमार रवि ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बूथों पर किए गए सुरक्षात्मक उपाय से भी लोगों को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह मास्क 850 वर्ग फीट में बना हुआ है.