पटना: राजधानी में 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और कुल 73030 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन आज बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना जिला के कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किए और इस दौरान परीक्षा व्यवस्था की जानकारी ली.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की सख्ती और कदाचार रहित व्यवस्था पूरी परीक्षा के दौरान बरकरार रखी जाए. मैट्रिक परीक्षा के दौरान पहले दिन प्रदेशभर से कुल 82 परीक्षार्थी कदाचार के लिए निष्कासित किए गए जिसमें भोजपुर से सर्वाधिक 21 छात्र निष्कासित हुए हैं.