पटना:रफ्तार के कहर ने बूढ़ी महिला की जान ले ली. घटना फुलावारीशरीफ थाना क्षेत्र के धुनकी चकिया गांव की है. जहां तेज रफ्तार टैक्टर ने सड़क किनारे चल रही 80 साल की बुजुर्ग महिला को रौंद दिया. वहीं, मृतका की पहचान धुनकी चकिया निवासी सकली देवी के रूप में की गई.
पटना: तेज रफ्तार टैक्टर ने 80 साल की महिला को रौंदा - Villagers beaten by holding driver
राजधानी में रफ्तार के कहर ने एक और की जान ले ली. फुलवारीशरीफ के धुनकी चकिया गांव की 80 साल की बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार टैक्टर ने रौंद दिया.
दरअसल, बीते सोमवार को बुजुर्ग महिला अपने घर से किसी से काम से बाहर निकली थी. तभी तेज रफ्तार आ रही टैक्टर ने महिला को कुचल दिया. वहीं, हादसे में घायल बुजुर्ग महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, घटनास्थल पर टैक्टर छोड़ कर भागते चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही जानीपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस-ग्रामीण एक दूसरे पर लगा रहे चालक को भगाने का आरोप
वहीं, पुलिस को देख प्रशासन के प्रति ग्रामीणों का गुस्सा पर फुट पड़ा. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि ग्रामीण सड़कों पर भी ट्रैक्टर को बेलगाम रफ्तार चलाया जा रहा है. जिस कारण आए दिन कोई न कोई हादसा होते रहता है. उसपर पुलिस कोई कर्रवाई नहीं करती है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि चालक को पुलिस को सौंप दिया गया था. हालांकि, पुलिस का कहना है कि भीड़-भाड़ में कुछ लोगों ने चालक को भगा दिया. वहीं, पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर भी पास के गांव के जितेंद्र राय का बताया जा रहा है.