बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीप और ऑटो की टक्कर में 8 घायल, दो पटना रेफर, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा - 8 लोग घायल

पटना के बख्तियापुर में जीप और ऑटो की टक्कर हो गई. जिसमें 8 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पटना रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ.

जीप और ऑटो की टक्कर
जीप और ऑटो की टक्कर

By

Published : Mar 19, 2021, 10:39 PM IST

पटना : बख्तियारपुर में पीपा पुल के पास एक जीप ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे जीप में सवार 8 लोग घायल हो गए. टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां पलट गई. जिसमें 8 लोग घायल हो गए.

स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल गाड़ी के अंदर से लोगों को निकाला गया, हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों को इलाज के लिए पटना भेजा गया है. घायलों में हरदासपुर निवासी रामप्रीत महतो, सोनू कुमार, प्रमिला देवी, रीना देवी, जगन्नाथ महतो, राजेन्द्र महतो, शत्रुघ्न महतो समेत आठ लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में पुलिसकर्मियों की छुट्टी 23 मार्च से 2 अप्रैल तक स्थगित, आदेश जारी

मिली जानकारी के अनुसार जीप पर सवार यात्री बख्तियारपुर से हरदासपुर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक जीप का ब्रेक फेल हो गया. ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की हरसंभव कोशिश की लेकिन ब्रेक नहीं लग सका. जिसके कारण आगे जा रहे एक टेम्पो से जीप टकरा गयी और मौके पर ही जीप-टेम्पो दोनों पलट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details