पटना : बख्तियारपुर में पीपा पुल के पास एक जीप ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे जीप में सवार 8 लोग घायल हो गए. टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां पलट गई. जिसमें 8 लोग घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल गाड़ी के अंदर से लोगों को निकाला गया, हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों को इलाज के लिए पटना भेजा गया है. घायलों में हरदासपुर निवासी रामप्रीत महतो, सोनू कुमार, प्रमिला देवी, रीना देवी, जगन्नाथ महतो, राजेन्द्र महतो, शत्रुघ्न महतो समेत आठ लोग शामिल हैं.