पटना:बिहार विधानसभाचुनाव से पहले राज्य में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. बिहार प्रशासनिक सेवा के 5 अधिकारियों का तबादला किया गया है. मुजफ्फरपुर, सिवान, समस्तीपुर, मोतिहारी और गया के डीडीसी का तबादला किया गया है. वहीं, गृह विभाग ने 97 डीएसपी का तबादला चुनाव के मद्देनजर किया है.
बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 IPS समेत बड़े पैमाने पर तबादले - Assembly elections in Bihar
बिहार विधान सभा चुनाव 2020 से पहले राज्य में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया. गृह विभाग ने 8 IPS समेत 97 डीएसपी का तबादला कर दिया है.
बता दें कि चुनाव के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गृह विभाग के आदेश पर पुलिस मुख्यालय ने इन अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. अगले आदेश तक यह अधिकारी स्थान्तरण वाले स्थान पर पद नियुक्त रहेंगे.
8 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर
वहीं, भारतीय पुलिस सेवा के कुल 8 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर चुनाव के मद्देनजर किया गया है. हर किशोर राय, शौर्य सुमन, प्रमोद कुमार यादव, सागर कुमार, पूरण कुमार झा, सैयद इमरान, मसूद संदीप सिंह, अरविंद प्रताप सिंह इन 8 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.