बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 8 इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा, देखिए पूरी लिस्ट - 31 जनवरी तक इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

पूर्व मध्य रेल की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 8 इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 31 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है. यात्रियों को सफर करने के दौरान कोरोना के सभी मापदंडों का पालन करना अनिवार्य होगा.

रेलवे ने दी सुविधा
रेलवे ने दी सुविधा

By

Published : Dec 26, 2020, 7:53 AM IST

पटना:जिले में पूर्व मध्य रेल की ओर से 8 इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 31 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है. लगातार बढ़ रहे यात्रियों की संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सहूलियत के लिए इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन का दिन बढ़ा दिया है.

जिन इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई है, वह इस प्रकार हैं:

  • 02567/ 02568 सहरसा-पटना-सहरसा स्पेशल.
  • 05713/ 05714 कटिहार-पटना-कटिहार स्पेशल.
  • 03243/ 03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल.
  • 03226/ 03225 राजेंद्र नगर-जयनगर-राजेंद्र नगर स्पेशल.
  • 03228/ 03227 राजेंद्र नगर-सहरसा-राजेंद्र नगर स्पेशल.
  • 03235/ 03236 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी स्पेशल.
  • 05283/ 05284 जयनगर-मनिहारी-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल.
  • 03241/ 03242 राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल.
    रेलवे ने दी सुविधा

कोविड मापदंडों का करना होगा पालन
इन इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि 31 जनवरी 2021 तक कर दी गई है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इन इंटरसिटी ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों की सभी सीटें आरक्षित हैं. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड मापदंडों का पालन हर हाल में करना होगा. इसके साथ ही यात्री मास्क पहनकर ही यात्रा कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details