पटना: बिहार में मंगलवार के दिन अलग-अलग जिलों में हादसे में 8 लोगों की जान चली गई. कैमूर, जमुई मोकामा में डूबने से तीन मौतें हुईं. तो वहीं, सड़क हादसे में पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इन सबके बीच अलग-अलग जिले से 4 शवों की बरामदगी की गई है. इन शवों के मिलने के बाद संबंधित इलाकों में हड़कंप मच गया. पढ़ें जिलेवार खबर...
छपरा में स्वास्थ्य महिला कर्मी की मौत
छपरा में महिला स्वास्थ्य कर्मी सह लियो क्लब फेमिना की पूर्व अध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई. मामला रिविलगंज थाने का है, जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने महिला स्वास्थ्य कर्मी श्वेता कुमारी राय को टक्कर मार दी. श्वेता मांझी स्वास्थ्य केंद्र में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थी और शहर के गुदरी राय के चौक वार्ड 14 की रहने वाली थी.
कैमूर में किसान की मौत
कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में 20 वर्षीय नवयुवक किसान नदी में डूब गया. इसके चलते उसकी मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कैमूर में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास
जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के जददुपुर गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने जहर खा लिया. जानकारी मुताबिक ई-रिक्शा चालक राम प्रवेश ने घरेलु विवाद से तंग आकर ये कदम उठाया. फिलहाल, उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
नवादा : बस ने बाइक सवार को रौंदा
नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दोसुत गांव के पास बस ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज नवादा सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान कौवाकोल के छबैल गांव निवासी अनू कुमार के रूप में हुई है.
नवादा से बरामद हुआ शव
नवादा के सिरदला मंगलवार को जर्रा बाबा मंदिर के पास पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है. अधेड़ की पहचान क्षेत्र के गुलाब नगर के 55 वर्षीय बालेश्वर महतो रूप में की गई है, जो करीब 25 दिनों से अपने घर से बाहर था. ग्रामीणों की मानें, तो बालेश्वर मुंबई में गाड़ी चलाता था. मामला सुसाइड का बताया जा रहा है.
समस्तीपुर से बरामद हुआ शव
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सुरनिया प्रखंड स्थित धोबीघट्टा किनारे सोमवार सुबह एक युवती की शव बरामद किया गया. मृतक युवती की पहचान की जा चुकी है. परिजनों की मानें, तो युवती पोखर नहाने गई थी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह का खुलासा किया जा सकेगा.
डंपर ने अधेड़ को रौंदा
भोजपुर के आरा-मोहनिया एनएच-30 हाईवे पर महादेवा चौक के समीप तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने उत्तरदाहा निवासी 35 वर्षीय उपेंद्र कुमार को रौंद दिया. मौके पर ही उपेंद्र की मौत हो गई. मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल काटा.