पटना:राजधानी पटना पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया (Police Arrested Many Criminals in patna) है. मिली गुप्त सूचना के आधार पर आलमगंज थाना क्षेत्र के अगमकुंआ आरओबी स्थित का कसेरा आयरन के पास पुलिस ने छापेमारी कर आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस को एक देसी कट्टा, चार कारतूस, चार चाकू और तीन चोरी के बाइक बरामद हुआ है. इस मामले में पटना सिटी के एएसपी शरद एसआर ने बताया कि बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.
ये भी पढ़ें: Patna News : पटना में वारदात के अंजाम देने से पहले अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने पिस्टल और चाकू किया बरामद
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी: पटना सिटी के एएसपी शरद एसआर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही उनसे पूछताछ भी की जा रही है. उनकी निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छुपे हुए उनके साथी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की तैयारी हो रही है. अन्य हथियार बरामद के भी प्रयास किए जा रहे हैं. सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे.
"मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए छापेमारी की. जिसमें एक देसी कट्टा, चार कारतूस, चार चाकू और तीन चोरी के बाइक बरामद हुआ है. मौके से ही 8 की संख्या में युवक को भी हिरासत में लिया गया है.ये सभी अपराधी पेशेवर हैं जो हथियार के बल पर लूट,डकैती जैसी घटना को अंजाम देते हैं".-शरद एसआर, एएसपी, पटना सिटी
पुलिस खंगाल रही आपराधिक रिकॉर्ड:घटना की पुष्टि करते हुए पटना सिटी एएसपी शरद एसआर ने बताया कि यह सभी अपराधी पेशेवर है. सभी अपराधी हथियार के बल पर लूट, डकैती और छिनतई जैसी घटनाओं को यात्रियों के साथ अंजाम देते है. फिलहाल पकड़े गए सभी अपराधी के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. पुलिस इन सभी के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.