बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना से अपहृत छात्र मोतिहारी से बरामद, आठ अपहर्ता गिरफ्तार - मोतिहारी

बक्सर जिले के चौसा का रहने वाला पैक्स अध्यक्ष का बेटा मनीष पटना में आईटीआई की तैयारी करता था. उसे 9 जनवरी को किडनैप कर लिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया है.

patna
अपहरण मामले में 8 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2020, 7:58 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 8:10 AM IST

पटना: राजधानी में इनदिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. इसी कड़ी में आईटीआई की तैयारी कर रहे छात्र मनीष की किडनैपिंग के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. 9 जनवरी को मनीष को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से किडनैप कर लिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया है.

9 जनवरी को हुई थी किडनैपिंग
मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बक्सर जिले के चौसा का रहने वाला पैक्स अध्यक्ष का बेटा मनीष पटना में आईटीआई की तैयारी करता था. उसे 9 जनवरी किडनैप कर लिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कर एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी.

अपहरण मामले में 8 अपराधी गिरफ्तार

लॉज में किया कैद
एसएसपी ने बताया कि किडनैपिंग में 10 लड़के शामिल थे उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को डिजिटल प्लेटफॉर्म जूम कार के माध्यम से एक स्विफ्ट कार बुक कर रास्ते से उन्होंने मनीष को मारपीट कर किडनैप कर लिया. जिसके बाद उसे मोतिहारी ले जाकर एक लॉज में कैद कर लिया.

मोबाइल हुआ टर्निंग प्वाइंट साबित
एसएसपी ने बताया जांच टीम के लिए मनीष के पिता के मोबाइल पर आया कॉल पूरी केस का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. मोबाइल पर आए नंबर को ट्रेस करके पुलिस ने पटना के रहने वाले अंकित कुमार और बेतिया के राहुल को हिरासत में लिया. उनकी निशानदेही पर सिटी एसपी सेंट्रल की अगुवाई वाली टीम ने मोतिहारी के उस लॉज में छापेमारी कर मनीष को बरामद कर लिया और इस घटना में शामिल कुल 8 अपराधियों को धर दबोचा. वहीं अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Jan 14, 2020, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details