बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में कोरोना से बचाव के लिए PMCH से 8 जागरूकता रथ रवाना, DM ने दिखाई हरी झंडी - पीएमसीएच से 8 जागरुकता रथ रवाना

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसलिए पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पीएमसीएच से 8 जागरूकता रथ को रवाना किया. साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में सतर्कता और जागरूकता ही बचाव का रास्ता है.

8 Awareness Chariot departs from PMCH to awareness from Corona in Patna
8 Awareness Chariot departs from PMCH to awareness from Corona in Patna

By

Published : Apr 4, 2021, 7:32 PM IST

पटना:कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी पटना में जागरूकता अभियान चलाया गया. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पीएमसीएच परिसर से आठ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट

इस जागरूकता रथ के जरिए पटना के शहरी क्षेत्र में लोगों को जागरुक किया जाएग. लोगों को कोरोना संक्रमण से रोकथाम और बचाव के लिए मास्क पहनने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरुक और प्रेरित किया जाएगा.

सतर्कता और जागरुकता ही बचाव का रास्ता
जागरूकता रथ रवाना करने के मौके पर डीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में सतर्कता और जागरूकता ही बचाव का रास्ता है. इसलिए सभी लोगों को मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. हालांकि जागरूकता रथ के जरिए लोगों को जगरुक किया जाएगा. लोगों को संक्रमण के खतरे के प्रति आगाह करते हुए बचाव और उपाय संबंधी जानकारी दी जाएगी.

आवश्यक व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश
बता दें कि इससे पहले डीएम ने जागरूकता और मास्क चेकिंग के लिए भी वाहन को रवाना किया है. वो भी सुचारू रूप से चल रहा है. वहीं, जागरूकता रथ रवाना करने के बाद डीएम ने पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत ठाकुर सहित कई अन्य अधिकारियों से वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया.

साथ ही सेंटरों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से पूछताछ की. वहीं, डीएम ने अधीक्षक को सरकारी दिशा-निर्देश के अनुरूप अस्पताल में सभी आवश्यक व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details