पटना : राज्य में बहुप्रतीक्षित सातवें चरण के शिक्षक की बहाली (7th Phase Teachers Recruitment) नई नियमावली से होगी. इसका ड्राफ्ट तैयार हो चुका है. इसे शिक्षा विभाग के द्वारा तैयार किया गया है. अब इस पर शिक्षा मंत्री की स्वीकृति की मुहर लगनी बाकी है. विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री की स्वीकृति की मुहर लग जाने के बाद इस ड्राफ्ट को कैबिनेट में पेश किया जाएगा. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें - कब शुरू होगी 7वें चरण की बहाली? : शिक्षक अभ्यर्थियों बोले- '13 दिसंबर को विधानसभा घेराव'
दो लाख से भी ज्यादा शिक्षकों की बहाली :ज्ञात हो कि सातवें चरण के बहाली में दो लाख से भी ज्यादा शिक्षकों की बहाली होनी है. इसके तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में सबसे ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति होगी. जानकारी के अनुसार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में बहाली के बाद प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी.