पटना:खरमास और कोरोना के खतरे को लेकर थोड़ी सख्ती का असर सर्राफा बाजार में देखने को मिल रहा है. बिहार में कोविड गाइडलाइंस (Bihar Corona Guidelines) के तहत गुरुवार से सभी दुकानें और प्रतिष्ठान 8 बजे रात तक ही खुल रहे हैं. जिससे ग्राहक और कम पहुंच रहे हैं. हालांकि सोना व्यपारियों को उम्मीद थी कि 14 जनवरी को खरमास महीना समाप्त होने के बाद बाजार में तेजी आएगी. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
यह भी पढ़ें -1st January Gold Price: नए साल में उत्साह दोगुना.. जानें आज सोना-चांदी के क्या भाव
कोरोना और खरमास होने के बाद भी सोने-चांदी के रेट (Gold And Silver Rate In Bihar) में कमी और बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खरमास माह को शुभ नहीं माना जाता है. खरमास माह में हिंदू धर्म के कोई भी मांगलिक या धार्मिक अनुष्ठान नहीं होते हैं. खरमास वाले दिन को शुभ नहीं माना जाता है, इसलिए इस माह में कोई भी शादी विवाह, मुंडन या मांगलिक कार्यक्रम नहीं होता है. 14 जनवरी को मकरसंक्रांति के साथ ही खरमास माह खत्म हो रहा है.
7 जनवरी को पटना में 24 कैरेट सोना (Gold Price In Patna) 49 हजार 450 रुपये प्रति 10 ग्राम है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46 हजार 300 रुपये प्रति 10 ग्राम है. विगत पिछले कई दिनों से सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पटना में चांदी (Silver Price In Patna) 61 हजार 300 रुपये प्रति किलो है.