पटना: प्रदेश में 9 मई से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का पांचवा चरण शुरू हो गया. इस अभियान के तहत 18 से 44 उम्र के लोगों का टीकाकरण भी शुरू हो गया. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन हुआ. तीसरे में 60 वर्ष से अधिक उम्र के और 45 से अधिक उम्र के कोमोरबिड लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. चौथे चरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. अब पांचवे चरण में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक! कोरोना संक्रमित मरीज को मरने के बाद सड़क पर लगाया ऑक्सीजन
बिहार में 624 वैक्सीनेशन सेंटर
ऐसे में प्रदेश में पहले दिन 18 से 44 वर्ष के 79,238 लोगों का पहले डोज का वैक्सीनेशन हुआ. पांचवें चरण के वैक्सीनेशन के लिए पहले दिन प्रदेश में 624 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे.
पटना में वैक्सीनेशन
पटना के 15 केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. यहां 1600 लोगों का वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था. जबकि 1376 लोगों ने ही वैक्सीन का पहला डोज लिया, जो कि लक्ष्य का 86% है. पटना जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण कर उनकी स्थिति का जायजा लिया. बताते चलें कि सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार टीकाकरण और कोरोना जांच केंद्र के लिए अलग-अलग केंद्र बनाया जाना है. ऐसे में टीकाकरण का कार्य स्कूल और कॉलेज के भवन में कराया जाना है. इसके लिए जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सूची तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
शास्त्रीनगर में था 200 का लक्ष्य
पटना में यूपीएचसी शास्त्री नगर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 200 लोगों का वैक्सीनेशन का लक्ष्य था. जबकि शेष 14 वैक्सीनेशन सेंटर पर 100 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था. न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल और पीएचसी फतुहा वैक्सीनेशन के मामले में शत-प्रतिशत रहा. जबकि फुलवारीशरीफ पीएचसी में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह सबसे कम रहा. यहां सबसे कम 40 लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे.
यह भी पढ़ें- कैसे थमेगी महामारी, जब मंडी में सब्जी नहीं, कोरोना बंटने जैसे हो हालात!
बांका में वैक्सीनेशन
बांका में रविवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू हो गया. जिले भर में पहले दिन 942 युवाओं को कोरोना का टीका लगाया गया. जबकि 45 साल से ज्यादा उम्र के 1738 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया. बांका में वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में उत्साह है. युवाओं ने सुझाव भी दिया कि टीकाकरण को लेकर और सहूलियत भरे नियम लाने चाहिए. क्योंकि कई लोग ऑनलाइन अप्लाई करने में असमर्थ हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को ऑनलाइन अप्लाई करने में काफी परेशानी होगी, इसलिए ऑफलाइन की व्यवस्था भी होनी चाहिए. शहरी पीएचसी के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि 100 युवाओं को कोरोना का टीका दिया जाना था, जिसमें 90 लोगों को टीका लगाया गया. वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 150 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.
यह भी पढ़ें- तीन बेटों की कोरोना से मौत, माता-पिता भी पॉजिटिव, अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजन पहुंचे हवालात
जमुई में वैक्सीनेशन
जमुई में 18 प्लस लोगों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया की शुरुआत हुई. वैक्सीनेशन सेंटर पर युवाओं की भीड़ उमड़ी. सदर अस्पताल में 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन देने के लिए दो सेंटर बनाए गए थे. पीएचसी और सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. सदर अस्पताल केंद्र पर भीड़ और धीमी गति के कारण रजिस्टर्ड लोगों को सीएससी केंद्र पर भेज दिया गया. जिससे काफी लोग एक साथ पहुंच गए. वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी भी नहीं थे.
यह भी पढ़ें- जमुई: एक दिन में रिकॉर्ड 116 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3400 के पार
कटिहार में वैक्सीनेशन
कटिहार में जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा युवाओं की हौसला अफजाई के लिए सपरिवार सदर अस्पताल पहुंच वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. उदयन मिश्रा ने बताया कि टीकाकरण के लिये लोगों को दो वर्गों में वर्गीकृत किया गया है. जिसमें 18 से 44 आयु वाले और 45 से ऊपर आयु वाल लोग हैं.
दोनों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. 18 से 44 साल के 9600 लोगों को टीकाकरण देने का लक्ष्य रखा गया है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि दवा की कोई कमी नहीं है. वैक्सीनेशन के लिए शिड्यूल बनाया गया है. ताकि सेंटरों पर लोगों की अधिक भीड़ नहीं उमड़े और कोरोना गाइडलाइंस का पालन हो सके.