पटना: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राज्य के चार प्रमुख पथों के चार लेन चौड़ीकरण की निविदा जारी कर दी है. लगभग 392.50 किलोमीटर लंबाई में चौरी होने वाली सड़कों के निर्माण कार्य पर 7640. 35 करोड़ रुपए के व्यय का अनुमान है.इस बात की जानकारी पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने दी है.
392 किलोमीटर सड़कों के चौड़ीकरण पर 7640.35 करोड़ रुपये होंगे खर्च: नंदकिशोर यादव - bihar news
मुख्यमंत्री ने भी पटना, गया, डोभी सड़क के निर्माण को लेकर चिंता जाहिर की थी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात भी की थी. अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फिर से निविदा जारी किया है.
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि जिन चार प्रमुख पथों के लिए राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण ने निविदा जारी की है, उसमें आरा- मोहनिया रोड के 119.83 किलोमीटर लंबाई के लिए 1231.11 करोड़ की राशि खर्च होगी. रजौली- बख्तियारपुर पथ के 98.2 किलोमीटर के लिए 2733.39 करोड़ खर्च होगा. नारायणपुर-पूर्णिया के 45.04 किलोमीटर के लिए 1324 . 6 करोड खर्च होगा पटना-गया-डोभी के 127.22 किलोमीटर सड़क के लिए 1751.22 करोड़ खर्च होगा. नंदकिशोर यादव के अनुसार पथों के निर्माण के लिए भू-अर्जन का कार्य पूरा हो गया है.
लंबे समय से चर्चा में रहा है ये चारों पथ
निर्माण होने वाला ये चारों महत्वपूर्ण सड़क है और लंबे समय से निर्माण कार्य को लेकर चर्चा में रहा है. कभी टेंडर को लेकर, तो कभी निर्माण करने वाली एजेंसी के बीच में ही काम छोड़ दिया. मुख्यमंत्री ने भी पटना, गया, डोभी सड़क के निर्माण को लेकर चिंता जाहिर की थी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात भी की थी. अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फिर से निविदा जारी किया है. तो इन सड़कों के निर्माण की उम्मीद एक बार फिर से जगी है