बिहार

bihar

ETV Bharat / state

75वां स्वतंत्रता दिवस: गांधी मैदान से बोले CM नीतीश- न्याय के साथ हो रहा विकास - नीतीश कुमार गांधी मैदान भाषण

देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहा है. पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने तिरंगा झंडा फहराया. वे राज्यवासियों को संबोधित कर रहे हैं.

-bihar
-bihar

By

Published : Aug 15, 2021, 8:42 AM IST

Updated : Aug 15, 2021, 10:57 AM IST

पटनाःदेश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहा है. पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) तिरंगा फहराया. इसके बाद उन्होंने राज्यवासियों को संबोधित किया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. सीएम ने इस दौरान सूबे में बाढ़, शिक्षा, कोरोना, सामाजिक सौहार्द के साथ अन्य विषयों पर जनता को संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें- गांधी मैदान से CM नीतीश का बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता हुआ 28 प्रतिशत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले बिहार वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. आजादी के जश्न का मुबारकबाद देते हुए सीएम ने कहा कि बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. विकास की गति तेज हुई है. न्याय के साथ विकास हो रहा है. सभी के उत्थान पर ध्यान दिया जा रहा है.

कोरोना की तीसरी लहर की बात की जा रही है. इसलिए हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरुरी है. टीकाकरण को लेकर सरकार सचेत है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 134 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. अभी तक 3 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है.

इसे भी पढ़ें- 75वां स्वतंत्रता दिवस : लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी बोले- उठो तिरंगा लहरा दो, यही समय है

व्यापक पैमाने पर कोरोना जांच, इलाज और दवा की व्यवस्था की गई. अभी तक 3 करोड़ 94 लाख से ज्यादा जांच हो चुका है. अब राज्य में 250 एक्टिव मरीज हैं. अगले 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को टीका दिया जाएगा.

गंगा नदी से सटे जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. उन इलाकों में बाढ़ राहत पहुंचाई जा रही है. सूबे की विधि व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है. हम क्राइम कम्युनलिज्म और करप्शन पर कोई समझौता नहीं कर रहे हैं.

हर घर तक बिजली पहुंच रही है. घरों में स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाया गया है. कृषि क्षेत्र में भी काम हो रहा है . मुजफ्फरपुर का शाही लीची विदेश में बड़े-बड़े लोगों तक भेजा जा रहा है.

छात्रों के उच्चतर शिक्षा के लिए कई शहरों में 40 छात्रावास बनाए जा रहे है. जहां रहकर वे पढ़ाई कर सकते हैं. दिव्यांग और निशक्त लोगों के लिए भी काम हो रहा है.

भाईचारा बना रहे, पर्यावरण का संरक्षण हो. हमारा अतीत गौरवशाली और समृद्धशाली है. हमें उसी विचार को फिर से हासिल करना है. इस अवसर आपसब के सहयोग की जरूरत है. एक बार फिर से आप सब को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंच चुके हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री का काफिला सीएम आवास से गांधी मैदान पहुंचा है. गांधी मैदान में पहुंचकर वे परेड का निरीक्षण कर रहे हैं. अब से बस कुछ ही देर बाद वे तिरंगा फहराएंगे और राज्यवासियों को संबोधित करेंगे.
  • बिहार विधानसभा में अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी, वहीं विधान परिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने झंडोतोलन किया और सलामी दी. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विधायक और कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
  • बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास, 1, पोलो रोड नेता प्रतिपक्ष आवास और राजद पार्टी कार्यालय में झंडोतोलन किया. इस मौके पर राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह नदारद रहे.
  • पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने पटना के कारगिल चौक पर शहीद जवानों को सलामी दी. साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.
  • पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने हम पार्टी कार्यालय में झंडोतोलन किया. तिरंगा फहराने के बाद मांझी ने कहा कि हमें बहुत मेहनत के बाद आजादी मिली है. इसके मूल्यों की रक्षा करना हमारा धर्म है.

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9:00 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद वे राज्यवासियों को संबोधित करेंगे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कई स्तर की सुरक्षा की गई है. सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है.

कोरोना के कारण इस बार विशेष एहतियात भी बरता जा रहा है. गांधी मैदान में हर साल बड़ी संख्या में दर्शकों को भी बुलाया जाता है लेकिन इस बार दर्शकों को नहीं बुलाया गया है. इस बार पूरे कार्यक्रम को लाइव प्रसारित किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 15, 2021, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details