बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ अनुमंडल में करोना विस्फोट, 75 नए कोरोना संक्रमित केस - corona test in patna

बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार को 75 नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, 334 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. हैरत की बात यह है कि पूरे अनुमंडल में एक भी जांच आरटीपीसीआर द्वारा नहीं किया गया.

पटना
पटना

By

Published : Apr 22, 2021, 8:44 PM IST

पटना:बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार को 75 नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, 334 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में 120 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. वहीं, बाढ़ पीएचसी में 132 लोगों को टीका लगाया गया, जबकि बेछली में 69 लोगों को टीका लगाया गया.

यह भी पढ़ें: Bihar Corona Update: MLC संतोष सिंह के बेटे की कोरोना से मौत

वहीं, गुरुवार को अनुमंडल में 221 लोगों का एंटीजन जांच किया गया. अनुमंडल अस्पताल में 116 एंटीजन टेस्ट, पीएचसी में 91 एंटीजन टेस्ट किए गए. वहीं, बेलछी में 14 लोगों का एंटीजन किट के जरिए कोरोना जांच किया गया. जिसमें 75 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं, हैरानी की बात यह है कि पूरे अनुमंडल में एक भी आरटीपीसीआर द्वारा कोरोना जांच नहीं की गई.

बता दें कि, कोरोना वायरसके कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 56 मरीजों की मौत हो गई, वहीं 12,222 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,54,281 हो गई है. वहीं राज्य की करीब 12 करोड़ की आबादी में 0.01 फीसदी लोग एक दिन में संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि 14.45 फीसदी की दर से हुई है, जबकि संक्रमण की दर 11.53 प्रतिशत दर्ज की गई. राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 63,746 हो गयी. जबकि कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 81.47 फीसदी हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details