पटना:राजधानी के अधिवेशन भवन में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (slbc) की 74 वीं बैठक हो रही है. बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कर रहे हैं. बैठक में सभी बैंकों के बड़े अधिकारी मौजूद हैं. वहीं, बैठक में कोरोना को लेकर विशेष एहतियात बरती जा रही है.
बता दें कि इस साल राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की दूसरी बैठक हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बैठक की अध्यक्षता की थी लेकिन दूसरी बैठक की अध्यक्षता नई सरकार बनने के बाद हो रही है. इसलिए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अध्यक्षता कर रहे हैं. वहीं, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की पहली बैठक में सीडी रेशियो और किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य कई योजनाओं के लिए बैंको को लक्ष्य दिया गया था. इस बैठक में उन सभी योजानाओं के कार्य पर चर्चा हुई.
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित 'तय लक्ष्य को बैंक करेगा पूरा'
इस बैठक में उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार ने जो लक्ष्य तय किया है, उसे पूरा करने में बैंक मदद करेगा. उपमुख्यमंत्री ने बैंकों से यह भी कहा कि कोरोना के समय और चुनाव के कारण जो काम में शिथिलता आई है, आने वाले दिनों में उस में भी तेजी लाकर अधिक काम होगा, ऐसी उम्मीद है.
पहले सुशील मोदी करते थे अध्यक्षता
बता दें कि एसएलबीसी की बैठक पहले उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के तौर पर सुशील कुमार मोदी क्या करते थे. लेकिन अब उनकी जगह पर उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के रूप में तारकिशोर प्रसाद इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. एसएलबीसी की बैठक वैसे तो हर 3 महीने पर होती है लेकिन कोरोना के कारण इस बार बैठक लंबे अंतराल पर हो रही है.