बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बिहार गृह रक्षा वाहिनी का 74वां स्थापना दिवस - DIG Pankaj Kumar Sinha

पटना के बिहटा में आनंदपुर स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान के गृह रक्षा वाहनी परिसर में 74वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें गृह रक्षा वाहनी के महानिदेशक सह बिहार डीजीपी संजीव कुमार सिंघल शामिल हुए.

डीजीपी संजीव कुमार
डीजीपी संजीव कुमार

By

Published : Dec 6, 2020, 10:44 PM IST

पटना: जिले के बिहटा के आनंदपुर स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में बिहार गृह रक्षा वाहनी कैम्प मे गृह रक्षा वाहिनी का 74वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक और बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल पहुंचे. जहां उनका डीआईजी पंकज कुमार सिन्हा ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

गृह रक्षा वाहिनी का 74वां स्थापना दिवस

'हमारे विभाग में भ्रष्टाचार कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिसको लेकर पिछले 1 साल में गृह रक्षा विभाग में अब तक 42 अधिकारी सहित जवानों क्यों पर करवाई भी की गई है'- संजीव कुमार सिंघल, बिहार डीजीपी

संगठन के समक्ष अनेक चुनौतियां
वहीं, स्थापना दिवस के अवसर पर महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी संगठन के समक्ष अनेक चुनौतियां है हमारे संसाधन सीमित है फिर भी हमारे जवान निस्वार्थ भाव से समाज में सेवा में लगे हुए हैं. वर्तमान समय में अपराधियों के साथ मुठभेड़, निर्वाचन कार्य या उग्रवादी हिंसा में शहीद हुए गृह रक्षकों के आश्रितों को 15 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान और स्वयं सेवक के रूप में नामांकन की व्यवस्था है.

परेड का निरीक्षण करते डीजीपी

बिहार डीजीपी सह गृह रक्षा वाहिनी के महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल ने कहा कि बिहार पुलिस बगैर होमगार्ड जवानों के अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर सकती. इसलिए हर क्षेत्र में हमारे होमगार्ड के जवान और बिहार पुलिस के जवान साथ मिलकर काम करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details