बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: 743 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार - राघोपुर में गांजा बरामद

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध यूनिट ने बिहटा में वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 743 किलो गांजा पकड़ा. साथ ही ट्रक के ड्राइवर और दो सह चालकों को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

Hemp seized in Patna
Hemp seized in Patna

By

Published : Dec 21, 2020, 3:19 PM IST

पटना:बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने बिहटा के राघोपुर में एक ट्रक से 743.5 किलो गांजा बरामद किया है. ट्रक में ड्राइवर केबिन और डाला के अगले भाग के बीच 7 फीट ऊंचे और 8 फीट चौड़े और दो फीट गहराई में छिपाकर 64 पैकेट में गांजा लाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:आज भूख हड़ताल पर रहेंगे किसान, टोल वसूली रोकेंगे, शाह ने दिए वार्ता के संकेत

आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को गुप्त सुचना मिली थी की कुछ गांजा तस्कर ट्रक के जरिए गांजा छुपकर बिहार सप्लाई कर रहे हैं. वह यह गांजा झारखण्ड के रास्ते बिहार ले जा रहे थे. इस सूचना के बाद उन्होंने ईओयू पटना द्वारा विशेष छापामरी का एक दाल का गठन किया और शहर से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग के लिए तैनात किया गया. इसके बाद ट्रक से गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर एक चालक और दो संचालक बैठे पाए गए. चालक राहुल कुमार, खलासी शमशाद राइन और राजू सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर आर्थिक अपराध थाना में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details