बिहार

bihar

By

Published : Oct 3, 2019, 10:23 AM IST

ETV Bharat / state

बिहार में बाढ़ और बारिश से अब तक 73 लोगों की मौत

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में बाढ़ से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच पटना में आज फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

पटना में जलजमाव

पटनाःराज्य में हुई भारी बारिश और बाढ़ से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है. जलजमाव और बाढ़ की वजह से लोगों को अभी राहत नहीं मिल पा रही है. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार सूबे के कई जिलों की स्थिति ठीक नहीं है. मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए एक बार फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
राजधानी पटना में बारिश रुकने के बाद कई इलाकों से पानी निकल तो रहा है, लेकिन उसकी रफ्तार काफी कम है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अभी भी राज्य में तेज बारिश की संभावना है. एक बार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की दोबारा चेतावनी के बाद लोग डरे हुए हैं. पटना, बेगूसराय, खगड़िया और वैशाली में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

लोगों की परेशानी सुनते सीएम नीतीश

चार दिन बाद भी स्थिति जस की तस
राजधानी में पीडि़तों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है लेकिन चार दिन बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है. सबसे बुरी स्थिति भागलपुर और पटना की है. भागलपुर के 265 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. पटना के जल जमाव वाले इलाकों में अब महामारी का खतरा मंडरा रहा है.

कई जिलों के लोग प्रभावित
बता दें कि पटना के अलावा भागलपुर, भोजपुर, नवादा, नालंदा, खगडिय़ा, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, बक्सर, कटिहार, जहानाबाद, अरवल और दरभंगा में स्थिति ठीक नहीं है. इन क्षेत्रों में 21.45 लाख की आबादी अब तक बाढ़ और जलजमाव में फंसी हुई है. इन जगहों पर लोग आफत की बारिश की मार झेल रहे हैं. इनकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने भी माना है कि सूबे के इन जिलों की स्थिति ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details