पटना: बिहार में मॉनसून सक्रिय है. राज्य के विभिन्न स्थानों पर बारिश भी लगातार दर्ज की जा रही है. कई जगहों पर वज्रपात भी हुई है. मौसम विभाग ने बिहार में आने वाले (Bihar Weather News Update) अगले 72 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) द्वारा 18 जून तक बिहार में अति भारी वर्षा और तीव्र आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है.
यह भी पढ़ें-Purnea News: वज्रपात से महिला समेत 3 की मौत
मॉनसून के कारण हो रही खूब बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है. जिस कारण बिहार में मानसून फिलहाल पूरी तरीके से सक्रिय है. जो आने वाले अगले 3 दिनों तक रहेगा. इसलिए अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
'जो मौसमी सिस्टम फिलहाल बने हुए हैं, उसके मुताबिक पूरे बिहार में बड़े पैमाने पर आकाशीय बिजली खासकर बिहार के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्र में गिर सकती है.'- आशीष कुमार, मौसम वैज्ञानिक
72 घंटे का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पूरे बिहार में इसका असर देखने को मिलेगा. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि जब बारिश हो या बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे तो लोग पक्के मकान में शरण ले और पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं.
भारी बारिश के दौरान क्या करें?
- भारी बारिश के दौरान बाहर निकलने से बचना चाहिए. सिर्फ जरूरी होने पर ही बाहर निकलें.
- उस जगह ड्राइव करने से बचें, जहां पानी भरा हो. इससे खड्डो का पता नहीं चलता.
- बिजली जाने पर बिजली के सभी उपकरणों को बंद कर दें.
- घर में रखे सिलेंडरों का खास ध्यान रखें. उपयोग न होने पर गैस कनेक्शन बंद कर दें.
- बारिश के कारण छत गीली होने पर सभी लाइट्स और पंखे बंद कर दें.
- हमेशा उबला हुआ पानी पियें.
- मच्छरदानी और रिपेलेंट का उपयोग करें. अपनी खिड़कियों को चेक कर बंद करें क्योंकि लाइट्स के कारण घर में कीड़ों के घुसने की बहुत संभावना होती है.
- बाहर से आने के बाद हमेशा अपने हाथ और पैर धोएं.
वज्रपात के दौरान बरतें सावधानी
- आसमान में अंधेरा छा जाये और तेज हवा हो तो सतर्क हो जायें
- यदि आप गड़गड़ाहट सुनते हैं तो समझ लें कि वज्रपात होने वाला है.
- जब तक बिल्कुल आवश्यक न हो बाहर न निकलें.
- यदि संभव हो तो यात्रा से बचें.
- साइकिल, मोटर साइकिल, ट्रैक्टर आदि वाहनों से नीचे उतर जाएं, यह बिजली को आकर्षिक कर सकते हैं .
- अपने घर के खिड़कियों और दरवाजों को बंद कर दें.
- बच्चों का रखें खास ध्यान
- बिजली के उपकरण को बंद कर दें.
- वज्रपात होने पर धातु के औजार जैसे कुदाल, कुल्हाड़ी, छाता, धातु का झूला, धातु की कुर्सी, छाते, कैंची, चाकू आदि जैसी धातु की वस्तुओं से निकटता से बचे.
- वज्रपात होने पर दोनों पैरों और घुटनों को मोड़कर फर्श पर बैठ जाए.
- कान दोनों हाथों से बंद कर लें, इससे सुरक्षित रहेंगे.