पटना: आज 71वां गणतंत्र दिवस है. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई नेता मंत्रियों ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'
CM नीतीश, डिप्टी CM सुशील मोदी और तेजस्वी यादव ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई - phagu chauhan
देशभर में 71वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी सभी को बधाई दी.
वहीं, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. बात करें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की, तो उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए बिहार के महान हस्तियों को मिले पद्म पुरस्कार मिलने पर बिहार वासियों को बधाई दी है. तेजस्वी ने लिखा,'बिहार की महान हस्तियों श्री जॉर्ज फर्नांडीस (मरणोपरांत), श्री सुजॉय के. गुहा,श्री बिमल कुमार जैन, सुश्री शांति जैन,श्रीमती डॉ शांति राय, श्री श्याम सुंदर शर्मा,श्री वशिष्ठ नारायण सिंह (मरणोपरांत) और श्री रामजी सिंह को पद्म पुरस्कार मिलने पर सभी बिहारवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं'
गांधी मैदान में आयोजित होगी झांकियां
गांधी मैदान में इस साल बिहार के विकास की गाथा के साथ-साथ लोगों को पर्यावरण का संदेश भी दिया जाएगा. इस साल प्रस्तुत अधिकांश झांकियां पर्यावरण संरक्षण पर आधारित हैं. सीएम नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली योजना के तहत तमाम झांखियां प्रस्तुत की जाएंगी.