बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

गणतंत्र दिवस के मौके पर सदाकत आश्रम में आठ भाषाओं में लिखा संविधान का प्रस्तावना पढ़ा गया. इसपर कांग्रेस नेता झा ने कहा कि संविधान की जानकारी हर नागरिक को होनी चाहिए. उनका कहना है कि भारत का संविधान आपसी भाईचारे और अखंडता का पाठ सिखाता है.

मदन मोहन झा
मदन मोहन झा

By

Published : Jan 26, 2020, 1:55 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 2:05 PM IST

पटना: 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज देशभर में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित हुआ. वहीं, इस मौके पर पटना के कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने झंडा फहराया. इस अवसर पर कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद मदन मोहन झा ने कहा कि केंद्र सरकार में बैठे दो लोग संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जिस तरह उन्होंने गुजरात में 15 साल तक शासन किया, अब वही एक्सपेरिमेंट वो दोनों अब पूरे देश में कर रहे हैं.

पटना से अभिषेक की रिपोर्ट

कांग्रेस करेगी विरोध- मदन मोहन झा
प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नाम लिए बगैर कहा कि यह दोनों शीर्ष नेता देश में नफरत और उंमाद का माहौल उत्पन्न कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि गुजरात की तर्ज पर देश में भी माहौल बिगाड़ कर सत्ता में बने रहे इसीलिए कभी वह सीएए लाते हैं, तो कभी एनआरसी का मुद्दा. लेकिन कांग्रेस पूरी मजबूती से पूरे देश में इनका विरोध कर रही है. कांग्रेस देशभर में फैली हुई है. पार्टी इनके विचारों और मंसूबों को नाकामयाब करके रहेगी.

पढ़ा गया संविधान का प्रस्तावना
गणतंत्र दिवस के मौके पर सदाकत आश्रम में आठ भाषाओं में लिखा संविधान का प्रस्तावना पढ़ा गया. इसपर कांग्रेस नेता झा ने कहा कि संविधान की जानकारी हर नागरिक को होनी चाहिए. उनका कहना है कि भारत का संविधान आपसी भाईचारे और अखंडता का पाठ सिखाता है. भले ही देश आज गलत हाथों में है लेकिन जल्द ही देश की जनता इनको सबक सिखाएगी. गौरतलब है कि कांग्रेस मुख्यालय में हिंदी, उर्दू , मगही, मैथिली, भोजपुरी, अंगिका, संस्कृत और इंग्लिश में संविधान का प्रस्तावना पढ़ा गया.

Last Updated : Jan 26, 2020, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details